बिना निविदा दुकानों की रजिस्ट्री, पूर्व सहायक आयुक्त पर 37.50 लाख के फर्जीवाड़े का आरोप……
अमित मिश्रा/सतना।
सतना। नगर निगम में दुकानों की बिक्री को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। आरोप है कि तत्कालीन सहायक आयुक्त हरिमित्र श्रीवास्तव ने बिना निविदा प्रक्रिया के सिंधी कैंप सब्जी मंडी की दो दुकानों की रजिस्ट्री कराकर 37.50 लाख रुपए का घोटाला किया।
फरियादी मनोज धामेचाई, निवासी पुरस्वानी मोहल्ला, ने बताया कि दलाल नानक राम बलवानी के जरिए उनकी मुलाकात हरिमित्र से हुई थी। सौदा तय हुआ और 16 लाख रुपए चेक से तथा 16 लाख नकद में लिए गए।
रजिस्ट्री 30 सितंबर 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर में लेखक राजेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में की गई।
एक साल बाद जब मनोज दुकानों का पजेशन लेने नगर निगम पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि बिना निविदा किसी दुकान की बिक्री नियमों के खिलाफ है। इस पर शिकायत दर्ज कराई गई। जांच में पाया गया कि रजिस्ट्री प्रक्रिया नियमविरुद्ध की गई थी। पीड़ित का कहना है कि पहले से फंसे पैसों के डर से उन्होंने अधिकारी के दबाव में नकद भुगतान कर दिया था।
नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई है। आरोपी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब असंतोषजनक मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं संवाददाता द्वारा संपर्क करने पर हरिमित्र श्रीवास्तव ने कॉल रिसीव नहीं की।