वरिष्ठ पत्रकार विष्णु कांत त्रिपाठी की स्मृति में श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ, एक आदर्श जीवन को नमन…..
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। जिले के वरिष्ठ, सरल स्वभाव और सर्वप्रिय पत्रकार स्वर्गीय विष्णु कांत त्रिपाठी की अमर स्मृति में श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है,
6 दिसंबर शनिवार को कलश यात्रा और देवपूजन के साथ कथा महात्म्य का शुभारंभ होगा, 12 दिसंबर को हवन एवं महापूर्णाहुति तथा 13 दिसंबर को ब्राह्मण भोजन एवं भंडारा संपन्न होगा, प्रतिदिन कथा पारायण सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और कथा प्रवचन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे।
विष्णु भैया… यह नाम ही सतना की पत्रकारिता में सरलता, सौम्यता और सद्भाव का प्रतीक रहा, हमेशा मुस्कुराता चेहरा, परिस्थिति के अनुसार वातावरण को हल्का करने की अद्भुत क्षमता, और हर किसी के प्रति अपनापन यही उनकी पहचान थी…..
धार्मिक स्वभाव से ओतप्रोत विष्णु भैया की दिनचर्या प्रभु भक्ति से प्रारंभ और हनुमान दर्शन के साथ समाप्त होती थी, दुर्भाग्यवश, एक दिन मंदिर से लौटते हुए ही हुए हादसे ने उन्हें हमसे हमेशा के लिए दूर कर दिया और पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय शून्य छोड़ दिया,
उनकी लेखनी में कभी कटुता नहीं रही, यदि कोई मित्र या परिचित अपनी पारिवारिक संवेदनशीलता का हवाला देता, तो वे हर बार खबर में भी मर्यादा और मानवीयता को प्राथमिकता देते, मनमुटावों को दूर करने और सबको जोड़कर रखने की भावना उनके जीवन का मूल मंत्र रही है, जिले में कोई भी बड़ा अधिकारी, व्यापारी, पत्रकार या आम व्यक्ति आए, विष्णु भैया सबके बीच समान रूप से प्रिय रहे हैं..
उनके माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कार ही उन्हें इतना श्रेष्ठ, विनम्र और जनप्रिय बनाते थे, विष्णु भैया भले अब इस लोक में नहीं हैं, लेकिन उनका मुस्कुराता चेहरा, सरल व्यवहार और प्रेमपूर्ण स्मृतियाँ हमेशा सतना की पत्रकारिता और समाज को मार्ग दिखाती रहेंगी….

परिजनों ने स्वर्गीय विष्णु भैया सहयोगियों एवं शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उपस्थित होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें,
आपका स्नेहपूर्ण आगमन ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा होगी, पुण्य स्मृति को सादर शत-शत नमन…..🙏