मैहर जिले के न्यू रामनगर थाना में पदस्थ दरोगा जी ने सरकारी पिस्टल पुलिस व मिलिट्री के मिक्स यूनिफॉर्म के साथ शराब और शबाब के नशे में आधी रात को नचनिया के साथ खूब ठुमके लगाए ,दरोगा जी ने पुलिस के डिसिप्लिन को शराब व शबाब के नशे में पुलिस के वर्दी को किया दागदा,र डीजीपी से लेकर एसपी तक पढ़ाए गए अनुशासन के पाठ को ठुकराया देखे दरोगा जी के वायरल विडियो के अश्लील हरकत…
क्या है पूरा मामला
मैहर जिले के न्यू रामनगर थाना में पदस्थ सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुशील कुमार का वीडियो इन दिनों एक नचनिया के साथ भोजपुरी गाने के साथ पुलिस मिलट्री यूनिफॉर्म में पिस्टल कमर में खोंसकर न्यू रामनगर थाना के हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां एक आयोजित कार्यक्रम में आधी रात्रि को दरोगा जी ने शराब के नशे मे धुत होकर खूब ठुमके लगाए दरोगा जी ने पुलिस के सारे रूल रेगुलेशन को दर किनार लगाते हुए डीजीपी से लेकर एसपी तक अनुशासन के पाठ पढ़ाए गए को ठोकर मारते हुए न्यू रामनगर थाना में लंबे समय से पदस्थ रहकर विवादों के घेरे में फसे दरोगा जी ने नचनिया के साथ ठुमके लगाकर सारी हदें पार कर दी क्या ऐसे पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस के अधिकारियों के द्वारा बनाए गए नियम कानून का असर नहीं माना जा सकता है क्योंकि जिस तरह से दरोगा जी ने एक नचनिया के साथ चिपक लिपटकर ठुमके लगाकर मंच में डिस्को डांस साझा किया है वह सतना और रीवा जिले में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पुलिस की यूनिफॉर्म में ठुमके लगाने वाले दरोगा जी के कृत्यो को लेकर आम से लेकर खास लोग तक पुलिस के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक सवाल के ऊपर सवाल दाग रहे हैं दरोगा जी इतना ही बस नहीं रुके दरोगा जी पुलिस व मिलिट्री के मिक्स वर्दी में जिस तरह से कमर में पिस्टल लगाकर नौटंकी की है वह पुलिस विभाग के लिए तो शर्म से ज्यादा शर्मसार करने वाली घटना है एक तरफ निर्वाचन आयोग के द्वारा पूरे देश के अंदर चुनाव आचार संहिता लगा कर रखी गई है तो न्यू रामनगर थाना में पदस्थ विवादों के घेरे में चर्चित पुलिस सहायक उप निरीक्षक सुशील सिंह के द्वारा किए गए कृत्य से यह समझा जा सकता है कि इसका असर चुनाव में क्या पड़ा होगा अब पुलिस के अधिकारियों को इस बात की जरुर पडताल करना होगा की क्या छुट्टी अनुमति प्राप्त थी य नही, दरोजी के ठुमके डांस की वारल वीडियो 21 अप्रैल के देर रात की बताई जा रही है
वायरल वीडियो
मैहर पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल हरकत में आये और तत्काल वीडियो को संज्ञान में लेकर निलम्बन की कार्यवाही करते हुए एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए हैं आपको बता दे कि मैहर जिले की ये पहली निलम्बन की कार्यवाही हैं जिसकी अब हर कोई प्रसंसा कर रहा है।