टारगेट पर नशा माफिया, कोठी में डीएसपी त्यागी की रणनीति से बेहतर हुई कानून व्यवस्था…….
आदित्य मिश्रा/कोठी।

कोठी थाना क्षेत्र में बीते दिनों से अपराध और आपसी विवाद में स्पष्ट कमी दर्ज की गई है, इस सुधार का बड़ा कारण प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष त्यागी द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर की गई त्वरित और सख्त कार्रवाई मानी जा रही है, पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने शराब, गांजा और कफ सिरप की अवैध बिक्री पर अभियान चलाकर कई स्थानों पर कार्रवाई की है।
पहले ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट, गाली-गलौज और पारिवारिक विवाद आम थे, जिनकी जड़ में नशा प्रमुख वजह बताया जाता था, कोठी और झाली में मौजूद सरकारी शराब दुकानों से अवैध पैकारी के माध्यम से गांव-गांव में नशा पहुंच रहा था, जिससे हालात बिगड़ते थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अवैध सप्लाई चेन पर रोक लगी और परिणामस्वरूप विवादों की संख्या में गिरावट आई है।
ग्रामीणों का कहना है कि अब रात में झगड़ों की आवाज कम सुनाई देती है, घरों में शांति लौट रही है। महिलाएं भी इस बदलाव से राहत महसूस कर रही हैं।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि यह अभियान लगातार जारी रहे, ताकि कोठी क्षेत्र में कानून व्यवस्था और मजबूत हो सके और समाज में नशा पूरी तरह समाप्त हो……