Mp में कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हो सकता है, कोरोना… आखिर कैसे पढ़ें।

भोपाल: में बाहर से आए सभी कांग्रेस विधायकों का कोरोना टेस्ट किया गया, सरकार की तरफ से जानकारी आई है कि 2 विधायकों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कल यानी 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट होने हैं जिसमें सभी विधायक अपनी सरकार के पक्ष में वोटिंग करने वाले हैं, ताजा आंकड़ों को देखते हुए यह लग रहा है की कल यदि फ्लोर टेस्ट हुआ तो बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रहेगी वहीं कमलनाथ सरकार गिर सकती है। ऐसे में कोरोना वायरस के लक्षण कांग्रेस के दो विधायकों में आना किसी नई सियासी ड्रामे की ओर इशारा कर रहा है, या फिर वाकई में 2 विधायकों को कोरोना हो सकता है। अब यह जांच का विषय है लेकिन कोरोना के लक्षण की बात सामने आने से कल होने वाला फ्लोर टेस्ट टल भी सकता है इसे देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना कहीं कांग्रेस के लिए संजीवनी न साबित हो जाए।