मध्यप्रदेशसतना

स्वदेशी राखी से सजे नन्हे हाथ, कल्याणी क्लब की अनूठी पहल….

सतना। सिंधी कैंप गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में कल्याणी क्लब द्वारा ‘आओ राखी बनाएं’ वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को स्वदेशी सामग्री से राखी बनाना सिखाया गया। क्लब अध्यक्ष पूनम रल्हन व संरक्षक रीमा कैला के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों में रचनात्मकता को विकसित करना था।

वर्कशॉप में खुशबू ताम्रकार ने छात्राओं को घर पर उपलब्ध सामग्री से सुंदर और पारंपरिक राखियां बनाने की विधि समझाई। साथ ही एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसका मूल्यांकन अनीता शर्मा और रुचिका खेड़ा ने किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य घनश्याम मिश्रा, शिक्षिकाएं सविता सिंह व उषा नागर, तथा क्लब की सक्रिय सदस्य अन्नपूर्णा शुक्ला, नीरजा सिंह और ज्योति नायक सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। कल्याणी क्लब की यह पहल छात्राओं के लिए एक रचनात्मक और सांस्कृतिक अनुभव साबित हुई।

Related Articles

Back to top button