Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना

सीईओ की धमकी पर मंत्री प्रहलाद पटेल की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा– शर्मिंदा हूं……

मैहर। मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को मैहर दौरे के दौरान अमरपाटन जनपद पंचायत सीईओ के विवादित मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जनपद अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी देने वाले सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है। वायरल ऑडियो के बाद मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा, “मैं विभाग का मंत्री हूं, इसलिए इस घटना पर शर्मिंदा हूं। मैंने संबंधित सीईओ को बर्खास्त करने का निर्देश भी दे दिया है।”

प्रहलाद पटेल ने साफ किया कि भाजपा सरकार में न केवल जनप्रतिनिधियों बल्कि आम नागरिकों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी सीईओ के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी, जिससे दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

Related Articles

Back to top button