बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: प्राचार्य का कथित आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, समाज में नाराजगी…..
अमित मिश्रा/सतना।

समाज को झकझोर देने वाली शर्मनाक हरकत….
सतना। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. एस.सी. राय का बताया जा रहा है….
आपत्तिजनक ऑडियो मे प्राचार्य एक छात्रा से निजी और अनुचित बातें करते हुए सुने जा रहे हैं। छात्रा को आर्थिक सहायता का लालच देकर वह मुलाकात के लिए दबाव बना रहे हैं, मामला सामने आने के बाद न सिर्फ कॉलेज बल्कि पूरा शिक्षा जगत सकते में है,

ऑडियो की शुरुआत एक सामान्य बातचीत से होती है, जिसमे प्राचार्य छात्रा को अंग्रेजी का शब्द पुअर समझाते हुए कहता है…
प्राचार्य: गरीब को अंग्रेजी में पुअर बोलते हैं।
इसके बाद वे छात्रा की जाति, पिता की आमदनी और छात्रवृत्ति की जानकारी पूछता हैं, धीरे-धीरे बातचीत की दिशा बदल जाती है और प्राचार्य छात्रा से निजी सवाल पूछने लगता है….
प्राचार्य: तुम आती हो तो मान लो रात को कभी रुकना होगा, तो तुम कहां रुकती हो?
छात्रा: सर, वहीं (रिश्तेदार का पता बताया),
प्राचार्य: कोई दिक्कत नहीं है ना?
छात्रा: नहीं सर,
प्राचार्य: तो अगली बार कब रुकोगे बताओ?
छात्रा: मम्मी-पापा से बात करनी पड़ेगी,
प्राचार्य: दो-चार दिन रुकने का प्लान बनाओ, हम तुमको कुछ आर्थिक सहायता करवा देंगे, कुछ पैसे का लाभ दिलवा देंगे, लेकिन हमसे मिलना एक बार,
छात्रा: कॉलेज में ही मिल लेंगे सर,
प्राचार्य: नहीं, कॉलेज में नहीं… मैं बताऊंगा, कहां मिलना है,
इतना ही नहीं, बातचीत में आगे प्राचार्य छात्रा से दोस्ती करने की बात कहता हैं,
प्राचार्य: दोस्ती करना सीख लो, फायदा ही फायदा है,
छात्रा: जी सर,
प्राचार्य: हां, और तुम हमको व्हाट्सएप कर देना… डॉक्यूमेंट भेज देना उसी नंबर पर,
छात्रा: जी सर,
बातचीत के अंत में प्राचार्य शाम को मिलने की बात दोहराता हैं,
प्राचार्य: सात दिन बाद आना है ना? हम शाम को बताएंगे कहां आना है। तुम्हारे जेब खर्च की व्यवस्था कर देंगे,
छात्रा: जी सर, थैंक यू सर,
यह पूरा संवाद सुनने के बाद हर जिम्मेदार व्यक्ति के मन में सिर्फ एक सवाल उठता है, क्या यही वे शिक्षक हैं जिन पर बेटियों की सुरक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है?
ऑडियो सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं, रीवा के अतिरिक्त संचालक डॉ. आर.पी. सिंह ने कहा, यदि प्राचार्य दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी,
यह मामला केवल एक प्राचार्य की हरकत नहीं, बल्कि समाज को झकझोर देने वाला सच है, ऐसे शिक्षकों से छात्रों को सजग रहना होगा, अगर कोई शिक्षक अनुचित बात करे, तो छात्र-छात्राएं तुरंत अपने अभिभावकों, कॉलेज प्रशासन या पुलिस से शिकायत करें,
यह ऑडियो एक चेतावनी है, कि अब शिक्षा के मंदिर में बैठे ऐसे दरिंदों को उजागर करना ही समाज का धर्म है….
रेवांचल रोशनी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, इसकी सत्यता की जांच संबंधित प्रशासन कर रहा है………