संतोष वर्मा पर जांच और कार्रवाई की मांग तेज….
अमित मिश्रा/सतना।

ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, बर्खास्तगी व आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग……

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन, बर्खास्तगी और FIR की मांग….
भोपाल। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर प्रशासनिक अधिकारी संतोष वर्मा को लेकर गंभीर आरोपों के संबंध में तुरंत दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग रखी।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्मा न केवल विवादित बयानबाजी के कारण चर्चा में हैं, बल्कि उन पर डीपीसी के माध्यम से फर्जी तरीके से आईएएस अवार्ड प्राप्त करने का भी आरोप है। समाज का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर बर्खास्तगी और आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रकरण की गंभीरता के स्तर पर जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, कानून अपना काम करेगा।
बैठक के दौरान समाज से जुड़े प्रमुख जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही, इनमें पंडित पी.सी. शर्मा, पंडित सीतासरण शर्मा, पंडित रमेश मेंडोला, हेमंत कटारे, पंडित अभिलाष पांडे, रीति पाठक, पंडित पंकज उपाध्याय, पंडित विवेक त्रिपाठी, पंडित शिवि शर्मा, पंडित महेंद्र मिश्र, पंडित विनीत पांडे, पंडित अशोक पांडे, पंडित नीरज शर्मा, पंडित प्रखर तिवारी, पंडित मयूर उपाध्याय, पंडित चिंटू पाठक सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि यह प्रकरण केवल कागजों में न सिमटे, बल्कि तत्काल और पारदर्शी कार्रवाई हो ताकि समाज का विश्वास कायम रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई में देरी होती है, तो समाज आंदोलन करने पर भी विवश होगा….