स्कूल की तानाशाही: कक्षा 2 के छात्र की शिक्षिका ने की पिटाई, प्रबंधन ने साधी चुप्पी….
अमित मिश्रा सतना

सतना। शहर के एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कक्षा 2 के मासूम छात्र रेयांश सिंह के साथ स्कूल की गरिमा नामक शिक्षका द्वारा कथित तौर पर मारपीट की गई। परिजनों का कहना है कि पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि बच्चा सहम गया और उसके शरीर पर चोट के निशान आज भी मौजूद हैं।

बच्चे के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद आज जब अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य से शिक्षिका गरिमा के बारे में पूछा, तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि वह बीमार हैं और सुबह ही घर चली गईं। हैरानी की बात यह रही कि शिक्षिका ने अभिभावकों से मिलने की भी जरूरत नहीं समझी, जिससे परिजनों में आक्रोश और बढ़ गया।

रेयांश, महाराणा प्रताप नगर, मुख़्तायरगंज निवासी प्रियंका सिंह का पुत्र है। परिजनों ने बताया की बच्चे और कक्षा के अन्य छात्रों ने भी उनके सामने शिक्षिका पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
रेयांश ने बताया कि कक्षा में उसका और एक अन्य छात्र का मामूली झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गालियां दीं। रेयांश ने यह शिकायत मैडम के पास जाकर की और बताया कि सामने वाला बच्चा गंदी गालियां दे रहा है। इस पर मैडम ने पूछा कि कौन सी गाली दी, और जैसे ही रेयांश ने खुलकर शब्द बताए, मैडम भड़क गईं और उसी पर गुस्सा उतारते हुए उसकी जानवरों की तरह पिटाई कर दी।
पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि यह घटना एक दिन पहले की है, लेकिन चोट के निशान आज भी साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मासूम बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार उचित है? क्या स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों को इतनी छूट दे दी है कि वे अपने गुस्से का निशाना बच्चों को बनाएं?
छात्र के साथ हुई मारपीट ने स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अभिभावकों ने हालांकि किसी बड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की, लेकिन साफ कहा कि मासूम बच्चों के साथ ऐसी मारपीट दोबारा न हो। उन्होंने निवेदन किया कि स्कूल प्रबंधन शिक्षकों को बच्चों के साथ संयम और संवेदनशीलता से पेश आने के निर्देश दे, ताकि शिक्षा का मंदिर डर और हिंसा का अड्डा न बन जाए।