सतना: डेड ऑनेस्ट पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल और सिटी कोतवाली के जांबाज टीआई संतोष तिवारी के लिए रेलवे स्टेशन रोड़ मार्तंड कांपलेक्स के सामने खुलेआम संचालित शराब का अवैध अहाता चुनौती बना हुआ है।वैसे तो सिटी कोतवाली में कई टीआई आए और चले गए लेकिन अहाता के संचालक की सेहत में कोई फर्क नहीं पड़ा। रेवांचल रोशनी ने जब इस मामले की पड़ताल की तो प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि अवैध अहाता चलाने वाला व्यक्ति जिले के एक बड़े जुआरी का साला है। उक्त बड़े जुआरी की जेब में कई बड़े बड़े पुलिस अधिकारी लंबे समय से हैं। लिहाजा उक्त अहाता को बंद कराना फिलहाल किसी के बस की बात नहीं है।
मारपीट और लूट भी
बताया जाता है कि इस अवैध अहाता में शराब पीने आने वाले बाहरी लोगों से न केवल मारपीट की जाती है बल्कि उन्हें लूट भी लिया जाता है। इसके बाद उन्हें इस तरह से बेइज्जत करके भगाया जाता है कि वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक सवेरे 8:00 बजे से शुरू होने वाला है यह अवैध अहाता रात के 11 बजे तक निरंतर चलता रहता है। यहां पर मारपीट होना आम बात हो गई है ऐसी स्थिति में इस मार्ग पर जाम भी लग जाता है।