सतना पुलिस ने निकाली गुंडों की हेकड़ी, पथराव वाले इलाके में कान पकड़कर मांगी माफी…

सतना। शहर की कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाले बदमाशों के खिलाफ सतना पुलिस ने सख्त और संदेश देने वाली कार्रवाई की है, बीते दिनों नई बस्ती इलाके में पुलिस टीम पर पथराव करने वाले बदमाशों की शनिवार शाम पुलिस ने ऐसी हेकड़ी निकाली कि कल तक दहशत फैलाने वाले गुंडे सरेआम गिड़गिड़ाते नजर आए, जिस इलाके में उन्होंने पुलिस पर हमला करने का दुस्साहस किया था, उसी इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनका पैदल जुलूस निकाला गया,
जुलूस के दौरान बदमाश दोनों हाथों से कान पकड़कर गलती हो गई साहब… माफ कर दीजिए, कहते हुए नजर आए।
कुछ समय पहले तक जो बदमाश पुलिस से गाली-गलौज और पत्थरबाजी कर रहे थे, वही आज पुलिस के साये में शर्मिंदगी के साथ अपनी गलती स्वीकार करते दिखे, इस कार्रवाई से न सिर्फ बदमाशों की हेकड़ी निकली, बल्कि पूरे इलाके में कानून का डर भी साफ नजर आया,
जानकारी के मुताबिक, नई बस्ती क्षेत्र में पुलिस टीम शराबखोरी और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पहुंची थी, इसी दौरान एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने पुलिस के काम में बाधा डालते हुए पथराव कर दिया था, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार बदमाशों की तलाश लगातार जारी है,
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई समाज में स्पष्ट संदेश देने के लिए की गई है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस की इस सख्ती के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह और भरोसा नजर आया, लोगों का कहना है कि गुंडे-बदमाशों के साथ ऐसी ही सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि वे दोबारा इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचें और समाज में सिर उठाकर घूमने से भी डरें।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों को भी चिन्हित किया जाए, लोगों के अनुसार बगहा बायपास रोड, नजीराबाद बायपास, कारगिल ढाबा रीवा रोड के पास, बदखर क्षेत्र, बिरला फैक्ट्री के आगे…
शहर क़े कई मुख्य मार्ग जैसे इलाकों में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, नागरिकों का कहना है कि संबंधित थानों को अपने गुप्त सूत्रों के जरिए ऐसे ऐसे ठिकानों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए,
सतना पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ बदमाशों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए भरोसे का संकेत भी है कि कानून के खिलाफ जाने वालों पर अब कठोर प्रहार तय है…