मध्यप्रदेशसतना

सतना में समाज को झकझोर देने वाली दो वारदातें, बहन ने बहन को मारा, बेटी के प्रेमी ने पिता की हत्या की…..

अमित मिश्रा/सतना।

सतना और मैहर जिले से आईं दो दर्दनाक घटनाओं ने समाज की सोच और बदलते रिश्तों पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। एक घटना में 15 वर्षीय नाबालिग बहन ने अपनी ही 7 साल की मासूम बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी, तो वहीं दूसरी घटना में बेटी के प्रेमी ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ही मामलों ने समाज की दिशा और बिगड़ते मानसिक संतुलन की ओर गंभीर इशारा किया है।

सतना में बहन ने की बहन की हत्या……..

16 अगस्त को सतना जिले के कृपालपुर में रीवा-सतना रोड के पास 7 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पहले तो घटना रहस्यमयी लगी, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। दरअसल, बच्ची की हत्या उसकी ही 15 वर्षीय बड़ी बहन ने की थी।

पुलिस ने बताया कि बच्ची अपनी बहन के साथ सतना जाने की जिद कर रही थी। बहन उसे मना करती रही, लेकिन छोटी बहन नहीं मानी। दोनों बहनों के बीच झगड़ा बढ़ा और गुस्से में बड़ी बहन ने झाड़ियों के पास उसका गला दबा दिया। बच्ची अचेत होकर गिर पड़ी और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी किशोरी को पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया। यह घटना सिर्फ एक परिवार ही नहीं, पूरे समाज को झकझोर देने वाली है कि आखिर इतनी कम उम्र में ही बच्चों के भीतर आक्रोश और असंवेदनशीलता क्यों भर रही है।

वही मैहर में बेटी के प्रेमी ने कर दी पिता की हत्या……..

इसी तरह मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बेटी के प्रेमी ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक संतोष कुमार कोल (40) सरकारी स्कूल में चौकीदार था। पुलिस जांच में सामने आया कि गांव का ही 23 वर्षीय रजनीकांत कोल संतोष की बेटी से बात करता था। जब संतोष ने इसका विरोध किया और कजलियां के दिन सार्वजनिक रूप से उसे फटकार लगाई, तो रजनीकांत ने बदला लेने की ठान ली।

12 अगस्त की रात जब संतोष ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रजनीकांत ने रास्ते में घेरकर उस पर हमला कर दिया। पहले डंडे से सिर पर प्रहार किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने शव को सड़क किनारे खाई में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सवालों के घेरे में समाज…….

ये दोनों घटनाएं यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर समाज किस दिशा में जा रहा है। रिश्तों की पवित्रता और मर्यादा आज क्यों टूटती जा रही है? बहन ने बहन का गला घोंट दिया और बेटी के प्रेमी ने पिता को मार डाला, ये घटनाएं केवल अपराध नहीं, बल्कि सामाजिक और मानसिक विकृति का गंभीर संकेत हैं।

संपादकीय-: टूटते रिश्तों का सच

परिवारों में संवाद की कमी, बच्चों पर दबाव, मोबाइल और सोशल मीडिया की अति, और धैर्य की कमी आज रिश्तों को जहर में बदल रही है। जरूरत है कि समाज, परिवार और शिक्षण संस्थान मिलकर बच्चों व युवाओं में संस्कार और संयम की शिक्षा दें। वरना ऐसी घटनाएं आने वाले समय में और भयावह रूप ले सकती हैं। यह घटनाएं हमें सतर्क करती हैं कि सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक सोच और पारिवारिक माहौल को भी सुधारने की तत्काल जरूरत है।

अमित मिश्रा, संपादक……..


Related Articles

Back to top button