सतना में कोरोना की एंट्री एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव, संपर्क में आए दर्जन भर से जादा लोग…

सतना: में पहला कोरोना पेशेंट मिलने से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है, पेशेंट अहमदाबाद से 30 अप्रैल को सतना आया था, जो इलाज के लिए बीते 2 माह से अहमदाबाद में ही था, हालत गंभीर होने के कारण परिजन एंबुलेंस से सतना ले आए थे मरीज को जिला अस्पताल के ट्रामा यूनिट में आइसोलेट किया गया था, जानकारी मिली है कि मरीज का अहमदाबाद मेंं पहले कोरोना टेस्ट हुआ था लेकिन रिपोर्ट निगेटिव थी, सतना लाने के बाद मरीज में कोरोना के लक्षण दिखें लिहाजा जांच सैंपल लेकर रीवा मेडिकल कॉलेज भेजे गए, आज सोमवार सुबह मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है इस दौरान मरीज के संपर्क में जो भी डॉक्टर नर्स या अन्य कोई आया है उन्हें कोरंटाइम किया जा रहा है, मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है हालत गंभीर देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है, आपको बता दें कि मरीज सतना जिले के खमरिया गांव का रहने वाला है जिसे अहमदाबाद से सीधे सतना जिला अस्पताल लाया गया था।