सतना में खनिज अधिकारी दूसरी बार सस्पेंड, दीपमाला तिवारी को मिली जिम्मेदारी…….
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। जिले में खनिज विभाग की लापरवाहियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में प्रभारी खनिज अधिकारी एच.पी. सिंह को कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। अवर सचिव खनिज साधन विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें निलंबित कर दिया। आरोप है कि सिंह ने ई-टीपी (ETP) पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में औसत दैनिक ई-टीपी 1226 से घटकर मात्र 482 पर आ गई। यह स्थिति संचालनालय की नजर में बेहद निराशाजनक पाई गई।

जांच में सामने आया कि जिले में क्षेत्र उपलब्धता के 3 प्रकरण और खदानों के लेप्स प्रपोजल के 5 प्रकरण लंबित पड़े हैं। संचालनालय ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए स्पष्ट कहा कि प्रभारी अधिकारी शासकीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने में विफल रहे और कार्यालय पर नियंत्रण रखने में असफल साबित हुए। नतीजतन, उनके खिलाफ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रीवा क्षेत्रीय कार्यालय तय किया गया है।
इधर, विभाग ने त्वरित निर्णय लेते हुए रीवा जिले की खनिज अधिकारी रह चुकीं दीपमाला तिवारी को सतना का प्रभारी जिला खनिज अधिकारी नियुक्त किया है। दीपमाला पूर्व में भी सतना जिले में सेवाएं दे चुकी हैं और विभाग को उम्मीद है कि उनके कार्यभार संभालने से खनिज शाखा की स्थिति में सुधार आएगा।
यह लगातार दूसरी बार है जब खनिज अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी है। यह घटनाक्रम जिले में खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है।