देशमध्यप्रदेशसतना

सतना में एचआईवी संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन मामला, एनएचआरसी ने लिया स्वतः संज्ञान, सभी राज्यों को नोटिस…..

आदित्य मिश्रा कोठी।


सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद कम से कम छह बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लिया है। ये बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित थे और जनवरी से मई 2025 के बीच नियमित रूप से ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया गया था, इसी दौरान उनमें एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई,

एनएचआरसी ने इसे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन मानते हुए देशभर में सामने आ रही ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है। आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट में ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुरक्षा, निगरानी व्यवस्था और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाए गए या प्रस्तावित कदमों की जानकारी देनी होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य स्तर पर यह भी जांच की जा रही है कि क्या अन्य अस्पतालों में भी इसी तरह की लापरवाही हुई है। जिला अस्पताल प्रशासन ने मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button