मध्यप्रदेशसतना

सतना में बड़ा हादसा टला: ट्रक के ब्रेक फेल होने से मची अफरा-तफरी,

पार्किंग ठेकेदार की बताई जा रही लापरवाही, रोड के किनारे खडे ट्रैकों के कारण लगता है जाम, जिसके कारण आवागमन में होती है भारी समस्या….

अमित मिश्रा/सतना।

देखें वीडिओ…. चढ़ाई में अचानक ट्रक का ब्रेक फेल।

सतना। बिरला सीमेंट फैक्ट्री के पास बदखर रोड पर आज बड़ा हादसा टल गया। एक ट्रक चढ़ाई चढ़ते समय अचानक ब्रेक फेल हो गया और ट्रक तेज रफ्तार से पीछे की ओर उतरने लगा। इस दौरान ट्रक ने कई छोटे वाहनों को ठोकर मारी और अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि क्षणभर के लिए पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक फैक्ट्री के पास डेरी प्लांट से बदखर की ओर लौट रहा था। चढ़ाई में अचानक ब्रेक ने जवाब दे दिया और भारी वाहन पीछे की ओर लुढ़कने लगा। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर खड़े लोग और वाहन चालक घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटना के समय सड़क पर आवाजाही अधिक थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बीते दिन सतना शहर में हो चुकी है बड़ी ट्रक दुर्घटना जिसमें गई थी कई जाने…

क्षेत्रीय लोगों में भारी गुस्सा, लोगों की माने तो आज बच गई कई जाने….

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रक सीधे सड़क पर दौड़ता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इंडस्ट्रियल क्षेत्र होने की वजह से इस इलाके में हर समय मजदूरों और राहगीरों की भीड़ रहती है। हादसे में शामिल ट्रक का नंबर UP 70 FT 4946 बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि किसी के हताहत न होने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस तरह की घटनाओं ने औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों की जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button