देशमध्यप्रदेशसतना

सतना की बेटियों ने एशियन शॉर्ट ट्रैक ट्रॉफी में लहराया परचम, देश का बढ़ाया मान…..

अमित मिश्रा/सतना।

देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम स्थित हिमाद्रि इंटरनेशनल आइस रिंक पर 20 से 23 अगस्त 2025 तक पहली बार भारत में आयोजित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक ट्रॉफी में सतना की बेटियों ने इतिहास रच दिया। कठिन मेहनत और अनुशासित अभ्यास के बल पर सतना की पहल मोंगिया और उद्रेका सिंह ने सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक जीतकर न केवल अपने जिले बल्कि पूरे भारत का गौरव बढ़ाया। शुक्रवार को विजेता खिलाड़ियों ने सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से मुलाकात की। कलेक्टर ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह प्रतियोगिता एशियन स्केटिंग यूनियन के मार्गदर्शन और आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हुई। इसमें 11 देशों के करीब 200 से अधिक चुनिंदा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और श्रीमती जे.पी. मुख्य अतिथि रहे।

सतना की “वंडर गर्ल” पहल मोंगिया, पुत्री श्रीमती राशी एवं श्री मोहित मोंगिया ने जूनियर ई कैटेगरी (333 मीटर) में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। पहल इस वर्ग में भारत की पहली पदक विजेता खिलाड़ी बन गईं। वहीं सतना की “मैजिक गर्ल” उद्रेका सिंह, पुत्री श्रीमती शिवांगी सिंह एवं श्री विष्णु प्रताप सिंह ने वीमेंस रिले 3000 मीटर में रजत पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया। उद्रेका वर्तमान में अपनी कैटेगरी की सबसे तेज भारतीय आइस स्केटर मानी जाती हैं और इस प्रतियोगिता ने उनके इस खिताब को और मजबूत किया।

मध्यप्रदेश टीम मैनेजर विशेषता सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों की सफलता के पीछे निरंतर परिश्रम और अनुशासित प्रशिक्षण रहा। बीते एक महीने से दोनों खिलाड़ी इंडिया कैंप में सुबह-शाम कठिन अभ्यास कर रही थीं। इंडियन टीम कोच वैभव अग्रवाल ने कहा यह सतना और भारत के लिए ऐतिहासिक पल है। वर्षों की मेहनत का फल आज सामने आया है। यह उपलब्धि न सिर्फ हमारे शहर बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।

दोनों खिलाड़ी विगत कई वर्षों से वैभव स्केटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य एवं आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, सचिव जगराज सिंह साहनी, ज़िला रोलर स्केटिंग संघ की अध्यक्षा सोनाली पुरी, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हार्दिक बधाई दी।

आज ओम रिसॉर्ट सतना में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिभा बागरी ने कहा जब संकल्प अटूट हो और लक्ष्य स्पष्ट, तब कोई भी कठिनाई सफलता के मार्ग में बाधा नहीं बन सकती। ये बेटियां आज सतना और भारत का गौरव हैं। कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी और विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश सुखेजा सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

एशियाई ट्रॉफी में भारत की यह उपलब्धि केवल पदक जीतने का क्षण नहीं, बल्कि उस जज़्बे और संघर्ष की पहचान है जो देश के युवा हर क्षेत्र में दिखा रहे हैं। सतना की इन बेटियों की मेहनत ने साबित कर दिया कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए समर्पण, अनुशासन और जज्बे से बढ़कर कोई ताकत नहीं।


Related Articles

Back to top button