सतना का गौरव बढ़ा: डॉ. लक्ष्मी मोहनानी रिछवानी का दिल्ली में सम्मान…….

लक्ष्मी मोहनानी रिछवानी को दिल्ली के एमपी भवन में मिला सम्मान….

सतना। जिले के लिए गर्व का अवसर रहा जब प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. लक्ष्मी मोहनानी रिछवानी को दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ. लता वानखेडे द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. रिछवानी को यह सम्मान गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और मेडिसिन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इस अवसर पर मंच पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें आईएएस कपिल मीना, आईआरएस ऋचा, आईआरएस मयंक पांडे सहित अन्य गणमान्य अधिकारी शामिल थे।

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. रिछवानी ने कहा, दिल्ली के एमपी भवन में सम्मानित होना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह सम्मान मेरे कार्यों की सामाजिक स्वीकृति और सतना की उपलब्धि दोनों है।
उनके इस सम्मान से सतना सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में हर्ष और गौरव का वातावरण है। नागरिकों, चिकित्सा समुदाय और सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि डॉ. रिछवानी ने सतना का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
