सतना जिला अस्पताल की लापरवाही उजागर: घायल बेटे के लिए बूढ़ी मां ने हाथों में पकड़ी रखी ग्लूकोज बोतल….
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सतना। जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक 70 वर्षीय वृद्ध मां अपने गंभीर रूप से घायल बेटे के लिए घंटों तक हाथ में ग्लूकोज की बोतल थामे खड़ी दिखाई दे रही है, क्योंकि अस्पताल में उसे स्टैंड तक उपलब्ध नहीं कराया गया। यह दृश्य स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत और प्रशासनिक संवेदनहीनता की पोल खोलने के लिए काफी है।
जानकारी के अनुसार, उचेहरा निवासी अश्वनी मिश्रा (35) शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें उचेहरा स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया। परिजन जैसे ही घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां कर्मचारियों की लापरवाही साफ नजर आई। ड्रिप लगाने के लिए न तो कोई नर्स उपलब्ध हुई और न ही स्टैंड दिया गया। मजबूरन वृद्ध मां ने खुद बेटे की जान बचाने के लिए ग्लूकोज बोतल हाथ में पकड़कर घंटों तक खड़े रहकर उसका उपचार जारी रखा।
यह घटना न केवल अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता को दर्शाती है बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक जमीनी सच्चाई भी सामने लाती है। वायरल वीडियो ने लोगों में गुस्सा भड़का दिया है और अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर जिला अस्पताल जैसे बड़े संस्थान में बुनियादी सुविधाएं तक क्यों नहीं हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच कराने की बात कही है, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था की खोखली हकीकत उजागर कर दी है।