देशमध्यप्रदेशसतना

शादी को एक साल भी नहीं हुआ, मैगी और रोटी के बीच खत्म हो गई जिंदगी…..

अमित मिश्रा/सतना।

24 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ने रुला दिया सबको,

मैहर/सतना।
मां… वो मैगी बना रहे हैं और मैं रोटी बना रही हूं.. यही आखिरी बात थी जो 24 साल की सचि मिश्रा ने अपनी मां से कही थी।
कुछ ही देर बाद वह हमेशा के लिए खामोश हो गई। रविवार रात मैहर के हरनामपुर रोड स्थित किराए के मकान में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। सचि की मौत को लेकर ससुराल और मायके पक्ष के आरोपों ने मामला और भी पेचीदा बना दिया है।

सचि मिश्रा, मूल रूप से सभापुर (सतना) की रहने वाली थी और मैहर में एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थी। साल 2023 में उसकी शादी रीवा के सिमरिया निवासी अतुल मिश्रा (27) से हुई थी, जो एक निजी बैंक में नौकरी करता है। शादी के डेढ़ साल बाद ही यह रिश्ता मौत की खामोश दीवार में बदल गया।

परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही 10 लाख रुपए, प्लॉट और गाड़ी की मांग को लेकर सचि को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके भाई रजनीश तिवारी ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले बहन ने मां से बात करते हुए कहा था,
मां.. मैं रोटी बना रही हूं और वो मैगी बना रहे हैं। इसके बाद फोन aकट गया और कुछ देर में सूचना आई कि स चि अब नहीं रही।

भाई का आरोप है कि पति अतुल ने मैगी में जहर मिलाकर सचि को मौत के घाट उतार दिया। उसने कहा, “रात 9 बजे घर में कीटनाशक कहां से आया? यह सब पहले से सोची-समझी साजिश थी। परिवार का दावा है कि सचि को अक्सर मायके वालों से बात करने से भी रोका जाता था।

वहीं, पति अतुल का कहना है कि झगड़े के बाद सचि ने खुद जहर खा लिया। उसके मुताबिक, मैं कुछ देर के लिए बाहर गया था, लौटने पर देखा कि सचि कुछ पी रही थी। थोड़ी देर में वह बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।
मां की आंखों में सिर्फ एक सवाल है क्या इतना आसान होता है किसी की बेटी को मार देना?
वही आखिरी बात……
माँ वो मैगी बना रहे हैं, मैं रोटी………..

Related Articles

Back to top button