रीवा, सेक्स रैकेट का खुलासा जानिए कैसे हुआ
रीवा शहर की महिला पुलिस ने वेंकट मार्ग स्थित दीपलाज में रविवार की रात दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है पुलिस ने यहां देह व्यापार में लिप्त पांच  युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पांच युवकों को पकड़ा है पुलिस ने लाज के मैनेजर और मालिक को भी अपनी हिरासत में लिया है इसके अलावा गिरोह के सरगना को भी पुलिस ने पकड़ा है पुलिस द्वारा उनके खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है इस प्रकार पुलिस ने इस मामले में कुल 13 लोगों को पकड़ा एडिशनल एसपी ने बताया कि महिला थाना पुलिस  को काफी समय से  देह ब्यापार की सूचना मिल रही थी इसी कड़ी में रविवार को बरिष्ठ अधिकारों को सूचना देने के बाद गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई 
 सतना की महिला भी सामिल
 पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं में सतना की भी महिलाएं शामिल हैं पुलिस द्वारा महिलाओं से पूछताछ की जा रही है