देशमध्यप्रदेशसतना

रिश्तों में दरार: जेठानी ने देवरानी का तोड़ा पैर, खेत बना जंग का मैदान, समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली घटना….

अमित मिश्रा/सतना।

सतना। कभी ज़मीनों को लेकर भाई-भाई के बीच विवाद समाज के लिए चिंता का विषय थे, मगर अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घर की दीवारें भी रिश्तों का सम्मान नहीं बचा पा रहीं।

सतना जिले के लालपुर गांव में ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सामने आया, जहां फसल कटाई के विवाद ने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा तोड़ दी।

शनिवार सुबह बरौंधा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में जेठानी रानी शिवहरे ने अपनी देवरानी उमा शिवहरे (48 वर्ष) पर लाठी से हमला कर दिया। खेत में किसान राजेश यादव फसल काट रहा था, तभी रानी ने खेत को अपना बताते हुए काम रोकने को कहा। देवरानी उमा ने किसान का पक्ष लिया तो रानी भड़क उठी और गुस्से में आकर लाठी से वार कर दिया, जिससे उमा का बायां पैर टूट गया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी जेठानी रानी शिवहरे के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि उस समाज का आईना है जहां ज़मीन के टुकड़ों ने रिश्तों की जड़ों को हिला दिया है। कभी मां-बहन का सम्मान कहे जाने वाले घर अब स्वार्थ और गुस्से के रणभूमि बनते जा रहे हैं। वक्त है कि समाज इस टूटते विश्वास पर गंभीरता से सोचे, आखिर कहाँ जा रहे हैं हम?………

Related Articles

Back to top button