सतना।।जिला प्रशासन सतना द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि अगर आपने अभी भी अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा रखा है तो अब सम्मानपूर्वक उतार लें और सुरक्षित रख लें। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के दिशा- निर्देश दिए गए थे। लेकिन कुछ लोगों ने 15 अगस्त के बाद भी मकानों और दुकानों से राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक नहीं उतारा है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी कारों, मोटरसाइकिलों, टैम्पों आदि वाहनों पर भी तिरंगा लगा रखा है। अनेक स्थानों पर लोग
तिरंगा लगाकर भूल गए हैं। 15 अगस्त के बाद घरों पर तिरंगा लगाना राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 की अव्हेलना है। फटा या झुका तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को भी राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक उतरवाकर रखवानें के निर्देश दिए गए हैं।