मध्यप्रदेशसतना

REWANCHALROSHNI SATNA: अमर शहीद के भाई सहित 4 युवाओं को मिली अनुकंपा नियुक्ति


सतना ।।सतना जिले में रामपुर बघेलान के देवमऊ दलदल निवासी अमर शहीद कर्णवीर सिंह के भाई शक्ति सिंह सहित शासकीय सेवा में कर्तव्यरत शासकीय सेवकों की मृत्यु पश्चात आश्रितों के 4 प्रकरणों में युवाओं को शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि अमर शहीद कर्णवीर सिंह को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिवार से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए थे।


कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा संबंधित युवाओं को शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति के जारी आदेशानुसार अमर शहीद कर्णवीर सिंह के भाई शक्ति सिंह की कलेक्टर कार्यालय की राजस्व स्थापना में रिक्त सहायक ग्रेड-3 के पद पर विशेष नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार से शासकीय सेवा में रहते हुए शासकीय प्राथमिक शाला बढौरा के सहायक शिक्षक रामकिशोर साकेत की मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पुत्र अश्वनी साकेत को कलेक्टर न्यायालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर परिवीक्षा अवधि में नियुक्ति दी गई है।
रामनगर तहसील कार्यालय के पटवारी कोमल सिंह की शासकीय सेवा में रहते मृत्यु होने पर उनके पुत्र गुरुनेंद्र प्रताप सिंह को कलेक्टर कार्यालय की आवक शाखा में भृत्य के पद पर नियुक्ति दी गई है। तहसील कार्यालय बिरसिंहपुर के पटवारी सुरेंद्र प्रसाद पांडेय की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके पुत्र कृष्ण गोपाल पांडेय को कलेक्टर कार्यालय की वित्त शाखा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।

Related Articles

Back to top button