Rewanchalroshani satna: पालक शिक्षक की मीटिंग सीएमराइज स्थित बगहा स्कूल में हुई सम्पन्न

सतना। शासकीय सीएमराइज उ मा वि बगहा के शिक्षक विनय कनौजिया ने बताया की आज दिनाँक 26 अगस्त 2022 को पालक शिक्षक मीटिंग हुई जिसमें शिक्षिका मंजूलता पांडेय मंच संचालन किया गया। फिर प्राचार्य अश्वनी कुमार पाठक एवं उपप्राचार्य रघुवंश प्रसाद मिश्रा ने पलकों को अपने शाला की वर्तमान व्यवस्थाओं के बारे में बताये और पलकों ने भी मनलगाकर सुने। अभिभावकों ने भी प्राचार्य और शिक्षकों से कहा की हम शाला को हर प्रकार से मदद करने के लिये तैयार हैं।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्राचार्य अश्वनी कुमार पाठक, उपप्राचार्य रघुवंश प्रसाद मिश्रा, मुद्रिका प्रसाद शुक्ला,उदयपाल द्विवेदी,भास्कर पांडेय, अरुणेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कमलेश निगम,अशोक कोरी, ओमप्रकाश तिवारी, विनय कनौजिया, सुजीत गर्ग, नागेंद्र द्विवेदी, राजेश कुमार सोनी, श्रवण सोनी, अरविंद द्विवेदी, अशोक त्रिपाठी, हरीश कुमार गौतम,अनिल गौतम, फैयाज खान, वर्षा तिवारी, कुंदन सिंह,विमलेश प्रजापति, रजनी तिवारी, प्रतिमा रानी, मंजूलता पांडेय और अभिभावक उपस्थित रहे