कोरोना पीड़ितों के लिए मासूम ने दी अपनी जमा पूंजी…

सतना: कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए वैसे तो सरकारें और तमाम समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार मदद की जा रही है लेकिन सतना में मासूम समृद्धि पांडे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपना गुल्लक(पिगी बैंक) सतना एसडीएम पीएस त्रिपाठी को सुपुर्द कर दिया। जिसमें से 27 सौ 10 रुपए निकले। प्रशासन ने उक्त राशि को रेडक्रॉस के कोष में जमा करा दिया है, मासूम समृद्धि का कहना है कि उसने टीवी में देखा कि बहुत से लोग कोरोना से परेशान है जिन्हें मदद की जरूरत है, लिहाजा उसने भी निर्णय लिया कि वह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना पिगी बैंक प्रशासन को सौंप देगी। आज समृद्धि का जन्मदिन है इस अवसर पर अपने पिता के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची और अपना पिगी बैंक सौप दिया। आपको बतादें कि समृद्धि पांडे सतना के पन्ना नाका इलाके में रहती है इनके पिता अभिषेक पांडे पेशे से वकील है।