मध्यप्रदेशसतना

REWANCHALROSHNI SATNA:मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने का लिया संकल्प,कलेक्टर की ओर से भेंट की गई स्कूल बैग, शिक्षण पाठ्य सामग्री

सतना ।।शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर डॉ क्रांति मिश्रा ने साक्षरता दिवस के अवसर पर कॉलेज कैंपस में झोपड़ी बनाकर अस्थाई निवास कर रहे श्रमिक परिवारों के 10 बच्चों को साक्षर करने और स्कूली शिक्षा देने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ मिश्रा ने बताया कि सभी श्रमिकों के बच्चे कक्षा 2 से कक्षा 7 तक की आयु वर्ग के हैं। लेकिन सागर के पथरिया ग्राम के श्रमिक सतना शहर में मजदूरी करने आए हैं। इससे उनकी स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन श्रमिकों के सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने और कॉलेज से छुट्टी के बाद रहवासी स्थान पर पाठशाला लगाकर पढ़ाने का संकल्प लिया है।


कलेक्टर अनुराग वर्मा ने साक्षरता दिवस के मौके पर प्रोफेसर क्रांति मिश्रा के संकल्प की सराहना करते हुए अपनी ओर से इन श्रमिकों के बच्चों को स्कूल बैग, पाठ्य पुस्तकें एवं शिक्षण सहायक सामग्री भेंट की है। श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा ने रविवार को इन बच्चों के पास जाकर शिक्षण सामग्री भेंट की और बच्चों के साथ कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान प्रोफ़ेसर क्रांति मिश्रा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सोनम गोपाल, रवि शंकर गौरी तथा कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button