पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का विवादित बयान, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को बताया नक्सली

नरसिंहपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने विवादित बयान दिया है। शर्मा ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को नक्सलाइट बताया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा यहीं नहीं रुके शर्मा ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी नक्सलाइट हैं, कांग्रेस ने 7 हत्याओं के मामले में आरोपी को लोकसभा का नेता बनाया है।
दरअसल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा में दिए उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे , जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत मेक इंडिया से रेप इन इंडिया की तरफ बढ़ रहा है ।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने महिला अपराध के बढ़ते हुए मामले को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने भारत को रेप इन इंडिया कहा था। चौधरी के स बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीताशरण शर्मा ने उन्हें नक्सली बताया है।