देशमध्यप्रदेशसतना

प्रदेश को मिला चौथा और सतना जिले को तीसरा राहवीर- रोहित कुमार पाण्डेय……

आदित्य मिश्रा/कोठी।

सतना, 13 नवम्बर 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रारंभ की गई राहवीर योजना के तहत सतना जिले के बरहा निवासी रोहित कुमार पाण्डेय को प्रदेश का चौथा एवं सतना जिले का तीसरा राहवीर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

बताया गया कि 10 नवम्बर 2025 को सतना–चित्रकूट मार्ग पर देवलोक (हिरौंदी) के समीप एक सड़क हादसे में सोनू मालिक सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसी दौरान अपने गाँव से सतना की ओर जा रहे रोहित पाण्डेय, जो आम आदमी पार्टी, सतना के जिला उपाध्यक्ष भी हैं, ने दुर्घटनाग्रस्त युवकों को सड़क किनारे तड़पता देखा।

रोहित ने तत्काल मानवीय संवेदना और साहस का परिचय देते हुए तीनों घायलों को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोठी पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने समय पर उपचार शुरू किया। त्वरित सहायता के चलते तीनों की जान बचाई जा सकी, जबकि गंभीर रूप से घायल सोनू मालिक को आगे के इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सतना रेफर किया गया।

रोहित के इस साहसिक एवं मानवीय कार्य को देखते हुए राज्य शासन ने उन्हें राहवीर योजना के अंतर्गत सम्मानित करने का निर्णय लिया है तथा ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button