पूर्व एमआई आर.एन. सोनकर के पिता का दुःखद निधन, रेलवे कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने जताया गहरा दुख….

जबलपुर। रेलवे कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने पूर्व एमआई श्री आर.एन. सोनकर के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि यह दुख केवल उनके परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे ठेकेदार संगठन के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक है।
संगठन की ओर से अध्यक्ष रामसुजान गुप्ता, विजय बहलानी, राजेश कैला, निरंजन पंजवानी, ऋषिराम पटेल, प्रदीप चौहान, अजय गंगवार, एम.के. सिंह, शुधेन्द्र द्विवेदी, सुनील चौधरी, ए. कुमार, विद्यानंद तिवारी, रजनीश जैन, शैलेंद्र जैन,रमेश मिश्रा(बब्लू), जायल पाल, लवकेश भटीजा, संजीव बंसल, राकेश बहलानी, गुड्डा जैन, नितिन बाजपेई, लोकेश श्रीवास्तव, रवि पाण्डेय, संतोष परोहा, रामनरेश पाण्डेय (पैयन), संतोष श्रीवास्तव, पप्पू साह समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य, एवं ठेकेदारो ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।
संगठन सदस्यों ने कहा कि पूरा रेलवे ठेकेदार परिवार इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करें।
सभी वरिष्ठ एवं युवा ठेकेदारों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय के जीवन की पावन स्मृतियां सदैव प्रेरणा देती रहेंगी। उन्होंने बताया कि श्री सोनकर सदैव निष्पक्ष, ईमानदार और गुणवत्ता पूर्ण कार्य के समर्थक रहे। उन्होंने कभी पक्षपात नहीं किया और ठेकेदारों की समस्याओं को समझकर समाधान करने का प्रयास किया। संगठन इस दुख की घड़ी में अपने पूर्व अधिकारी के साथ है और दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार को संबल के लिए सदैव प्रार्थनारत रहेगा।