पत्रकारों पर हमले के विरोध में एकजुट हुए मीडिया कर्मी, पुलिस कार्रवाई के विरोध में सौंपा ज्ञापन….
आदित्य मिश्रा, कोठी/सतना।

मध्यप्रदेश के सतना जिले में पत्रकारों ने एकजुट होकर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है, बीते दिनों राजधानी भोपाल में ZEE NEWS के पत्रकार साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना ने पूरे प्रदेश के पत्रकारों में गहरा आक्रोश भर दिया है, इसी कड़ी में विंध्य प्रेस क्लब सतना के बैनर तले वरिष्ठ पत्रकारों और पदाधिकारी सदस्यों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,
ज्ञापन में ZEE NEWS के पत्रकार साथी के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है,

पत्रकारों का कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला न केवल पत्रकारों की स्वतंत्रता पर चोट है, बल्कि आम जनता की आवाज दबाने का प्रयास भी है, उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सच को सामने लाने का कार्य करता है, ऐसे में पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य है,
विंध्य प्रेस क्लब सतना ने चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशभर में पत्रकार आंदोलन को और तेज किया जाएगा, पत्रकारों ने यह भी कहा कि वे किसी भी दबाव या डर के आगे झुकने वाले नहीं हैं और अपने सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहेंगे, इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग उठाई….
वरुण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, पत्रकारों के साथ इस तरह की मारपीट लोकतंत्र पर हमला है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो…