नवरात्रि पर गरबे की गूंज: भक्ति, संस्कृति और उत्साह का अनोखा संगम…….

भोपाल। नवरात्रि पर्व के अवसर पर बठिया कला किड्स स्कूल में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। बच्चों और महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा में गरबे की ताल पर कदम मिलाए और माँ दुर्गा की आराधना में लीन हो गए। पूरा परिसर भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर दिखाई दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि पांडे भी गरबा करती दिखीं, उन्होंने कहा कि नवरात्रि में गरबा केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि माँ शक्ति की भक्ति और आस्था का प्रतीक है। यह नृत्य आत्मिक शांति, आनंद और ऊर्जा प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन परिवार और समाज को एक सूत्र में जोड़ते हैं और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हैं।

सैकड़ों महिलाओं और बच्चों की सहभागिता ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया। पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की गूंज और तालमेल भरे कदमों ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया। बच्चों के उत्साह और महिलाओं की भक्ति से सजा यह आयोजन नवरात्रि के महत्व को और गहरा कर गया।
रश्मि पांडे ने माता रानी से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि माँ दुर्गा की आराधना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आयोजन में उपस्थित जनों ने भी इसे आत्मिक अनुभव बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।