शुभम साहू हत्याकांड: आरोपियों के परिजनों ने सुरक्षा की लगाई गुहार…

शुभम साहू हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों ने सोमवार को सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। उनका आरोप है कि मृतक पक्ष द्वारा उन्हें और उनके परिवार की महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है! साथ ही महादेवा क्षेत्र से जबरन बाहर निकलने का दबाव बनाया जा रहा है।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे दर्जनों लोगों ने बताया कि मृतक शुभम साहू बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा था वही उसका व उसके पिता का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक और उसके परिजनों के अपराधियों से संपर्क रहे हैं, जिससे उनके घरों के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।
उन्होंने यह भी आशंका जताई कि मृतक पक्ष पुलिस पर दबाव बनाकर निर्दोष लोगों को फंसाने की साजिश रच रहा है। आरोपी पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।