सतना: के पन्ना रोड स्थित नेक्सा शोरूम के मालिकाना द्वारा कर्मचारियों के शोषण का एक गंभीर मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत शोरूम के कर्मचारियों ने सतना पुलिस अधीक्षक से की है बेरोजगार युवाओं को नौकरी के बहाने उनसे तीन ब्लैंक चेक लेकर प्रताड़ित करने का आरोप कर्मचारियों ने लगाया है, साथ ही शोरूम में महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की भी बात सामने आई है, कर्मचाइयों द्वारा नौकरी छोड़ने पर शोरूम के मालिक द्वारा लगातार ब्लैकमेल कर जेल भिजवाने की धमकी दी जाती है।
मारुति नेक्सा शोरूम के मालिक नितिन अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए वहां के कर्मचारियों ने सतना पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि नेक्सा शोरूम के मालिकान द्वारा नौकरी देने के समय सिक्योरिटी के नाम पर 3 ब्लैंक चेक साइन कराए जाते हैं, यह हर एक कर्मचारी को देना मजबूरी होती है। बाद में उनसे मनचाहा काम कराया जाता है यही नहीं शोरूम में किसी भी प्रकार के नुकसान होने पर कर्मचारियों की तनख्वाह से भरपाई की जाती है। जिसका विरोध करने पर कर्मचारियों को चेक बाउंस करने की धमकी दी जाती है, यदि कोई कर्मचारी प्रताड़ना बस नौकरी छोड़ता है तो उसके चेक में मनचाही रकम भर चेक बाउंस कर दिया जाता है, उसके बाद उन्हें कानूनी नोटिस दे प्रताड़ित किया जाता है, पूर्व में नेक्सा शोरूम में काम कर चुके कर्मचारियों की माने तो कुछ महीने पहले प्रताड़ना के कारण उन्होंने काम छोड़ दिया था। अब दूसरी कंपनी में जॉब कर रहे हैं लेकिन नेक्सा शोरूम के मालिक नितिन अग्रवाल ने नौकरी छोड़ने उपरांत उनके चेक वापस नहीं किए अब उन्हीं चेक पर मनचाही रकम भरकर चेक बाउंस कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है,, वही मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।