देशमध्यप्रदेशसतना

अपराध और नशे पर लगेगी लगाम, जनता की सुरक्षा प्राथमिकता….

अमित मिश्रा/सतना।


नवागत एसपी हंसराज ने थानों का किया निरीक्षण…..

सतना। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने रविवार को चित्रकूट अनुभाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभापुर, धारकुंडी, कोठी, मझगवां, चित्रकूट और बरौंधा थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और कानून-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

धारकुंडी में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह से उन्होंने क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से पूछा। प्रभारी ने बताया कि जंगल क्षेत्र होने से यहां बकरी चोरी जैसी घटनाएं सामने आती हैं, जबकि अन्य अपराध कम हैं। सभापुर थाना पहुंचकर एसपी ने थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी से अपराध की स्थिति जानी और थाने की व्यवस्थाओं को परखा। इसी क्रम में उन्होंने अन्य थानों का भी निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं और क्षेत्रीय हालात पर चर्चा की।

एसपी सिंह ने पुलिसकर्मियों से कहा कि जनता की सुरक्षा पुलिस का पहला कर्तव्य है। इसके लिए अनुशासन और सतर्कता जरूरी है। उन्होंने अपराधियों पर लगातार निगरानी रखने, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपराधों की जांच में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता से संवेदनशील और सहयोगी व्यवहार करने की नसीहत दी।

नवागत पुलिस अधीक्षक से जिले की जनता ने उम्मीद जताई है कि वह अपराध नियंत्रण के साथ-साथ नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। बीते दिनों जिले में नशे के कारण आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, ऐसे में एसपी हंसराज सिंह से उम्मीद है कि वह इस पर प्रभावी लगाम लगाएंगे।


Related Articles

Back to top button