सतना: NISD द्वारा संचालित मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 13दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी थानों से आये अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य, जिले में मादक पदार्थों के उपयोग को कैसे कम करना है तथा किन किन लोगों को इस ओर ध्यान देना है तथा मादक पदार्थ की सेवन के लत के कारण व्यक्ति, स्वयं, परिवार, विभाग और समाज को होने वाले नुकसान हानि के बारे में बताकर उनके पुनर्वास आदि के संबंध में उपाय हेतु चर्चा करने का है।
उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा इस हेतु सुझाव भी दिए गए जैसे, नुक्कड़ नाटक, सभा, लोकल FM चैनल द्वारा प्रचार प्रसार, नशे आदि के सोर्स का पता कर कठोर से कठोर कार्यवाही करना आदि।
राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान नई दिल्ली एवं जिला पुलिस बल द्वारा मादक पदार्थों के दुर्व्यसन के रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया,इससे सतना एएसपी गौतम सोलंकी,आर आई सत्यप्रकाश मिश्रा, डीएसपी हिमाली सोनी, डीएसपी ख्याति मिश्रा एवं जिले के थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद ।