सतना के कई निजी नर्सिंग होम में फायर ब्रिगेड की दविश नही मिले सुरक्छा के इंतजाम

सतना शहर कई निजी नर्सिंग होम बिना फायर सुरक्षा के संचालित हो रहे हैं फायर विभाग ने करीब 41 नर्सिंग होम एवं अस्पतालों को चिन्हित किया है कई अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में फायर विभाग में दबिश दी उसमें करीब 99 परसेंट अस्पताल एवं नर्सिंग होम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं पाए गए अगर आग जनी की कोई ऐसी बड़ी घटना होती है तो सतना जिले वासियों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है एक और मध्य प्रदेश सरकार जहां अस्पताल एवं नर्सिंग होम में सुरक्षा के दावे कर रही है वही इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सतना जिले की जहां शहर क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होने वाले कई निजी नर्सिंग होम एवं अस्पतालों में फायर सुरक्षा के कोई इन्तजाम नही है मापदंडों की बात की जाए तो सतना क्षेत्र के अंतर्गत करीब 41 नर्सिंग होम है जिनको विभाग ने चिन्हित किया है अभी तक 41 में से 31 अस्पतालों में दबिश दी गई जहां इन नर्सिंग होम में 99% सुरक्षा के इंतजाम नही है अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन के कोठी रोड स्थित इंद्राणी मेमोरियल त्रिपाठी नर्सिंग होम में फायर अधिकारी ने दबिश दी लेकिन सिविल सर्जन के नर्सिंग होम में सुरक्षा के मापदंड पूरे नहीं किए गए ऐसे में आगजनी जैसी कोई घटना होती है तो मरीज एवं परिजन को सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं इसके अलावा भरहुत नगर इलाके में संचालित हो रहे रैनबो हॉस्पिटल में भी फायर सेफ्टी पूरी नहीं की गई रीवा रोड स्थित अस्पताल में भी सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं है अगर बड़ी बिल्डिंग में संचालित हो रहे नर्सिंग होम में आगजनी की घटना होती है तो भगवान ही बचा सकते हैं फिलहाल आपको बता दें कि सतना शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में संचालित अस्पताल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है फायर ब्रिगेड ने कार्यवाही शुरू की है लेकिन यह कार्यवाही कहां तक जाएगी यह तो वक्त ही बताएगा