मप्र विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ संघ के कई पूर्व प्रचारकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। रविवार को इंदौर समेत प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर धरना दिया जाएगा। इन पूर्व प्रचारकों की मांग है कि कृषि मंत्री रहते हुए नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का ड्रग्स के लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बावजूद इसकी किसी भी एजेंसी के माध्यम से जांच नहीं करवाई गई। अब इन पूर्व प्रचारकों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस वीडियो की जांच होना चाहिए। इसके साथ देश में नशे का कारोबार बंद होना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच
गौरतलब है कि संघ के कई पूर्व प्रचारकों ने मिलकर जनहित पार्टी का गठन किया है। इसी पार्टी के बैनर तले रविवार से कई जिलों में धरना-प्रदर्शन शुरू होगा। जनहित पार्टी के संस्थापक अभय जैन ने बताया कि रविवार को इंदौर में कलेक्टर तिराहे पर धरना कार्यक्रम होगा जो परसों शाम तक जारी रहेगा। हमारी मांग है कि नशे के बढ़ते व्यापार को रोका जाए और उसे सरकारी प्रोत्साहन तथा नेताओं द्वारा संरक्षण बंद किया जाए। जांच एजेंसियां क्या कर रही हैं यह सोचने का विषय है। अभी तक किसी भी एजेंसी ने तोमर के बेटे के इस वीडियो की जांच नहीं की। वहीं जनहित पार्टी के संस्थापक सदस्य मनीष काले ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर खुद इस वीडियो की जांच की मांग कर चुके हैं, लेकिन फिर भी वीडियो की जांच नहीं की जा रही है