मध्यप्रदेशसतना

नारायण ने दी चेतावनी: गरीबों को उजाड़ा तो मेला होगा बंद, सड़कों पर उतरेगी जनता……

अमित मिश्रा, मैहर/सतना।

मैहर। नवरात्र के दौरान देवीधाम मैहर में गरीब, असहाय और फुटपाथी व्यापारियों को व्यापार के लिए स्थान न दिए जाने पर पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी है। रविवार को उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ घंटाघर में धरना देकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि गरीबों को प्रताड़ित किया गया तो मेला बंद कराने से लेकर बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।

समर्थकों की भारी मौजूदगी से यह संदेश गया कि आज भी जनता नारायण त्रिपाठी के साथ मजबूती से खड़ी है। विधायक रहते हुए उन्होंने हर मौके पर गरीबों, मजदूरों और व्यापारियों की लड़ाई लड़ी, यही कारण है कि आज भी पलभर में उनके साथ हजारों लोग जुट जाते हैं।

मंच से त्रिपाठी ने कहा, देश के हर शहर में गरीब ठेला और फुटपाथ पर व्यापार करता है, लेकिन मैहर का प्रशासन गरीबों को खदेड़ने में लगा है। भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, यह हरगिज बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने साफ कहा कि मां शारदा की नगरी में गरीब, भिखारी, फुटपाथी और ठेला-टपरा वाले सब रहेंगे, क्योंकि माई की शरण में सबको अधिकार है।

पूर्व विधायक ने जिला कलेक्टर पर भ्रष्टाचार और अराजकता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन को गरीबों को उजाड़ने नहीं, बल्कि व्यवस्था सुधारने और भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगाने के लिए भेजा गया है। यदि हालात नहीं सुधरे तो हम मोर्चा खोलेंगे और हर स्तर पर जांच कराएंगे कि किसने कितना समेटा।

त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की कि वे गरीबों के उत्थान की नीति को मैहर में भी लागू करवाएं। उन्होंने कहा यदि प्रशासन गरीबों को मिटाने का काम करेगा तो हम मेला बंद कराएंगे और पचासों हजार लोग सड़कों पर उतरकर बड़ा जनआंदोलन करेंगे।

धरना स्थल पर उमड़ी भीड़ ने एक बार फिर मैहर में चर्चाओं को हवा दे दी, लोगों ने कहा- नारा वही, जलवा वही.. जिसका जलवा कायम है उसका नाम नारायण है……….

Related Articles

Back to top button