देशमध्यप्रदेशसतना

नंगी तारों, अंधेरे और अव्यवस्था के बीच सवालों के घेरे में कोठी बिजली विभाग, जेई हेमराज की कार्यशैली पर ग्रामीणों के आरोप!

आदित्य मिश्रा/कोठी।

कोठी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई हेमराज की कार्यशैली के चलते क्षेत्र में अव्यवस्था बनी हुई है।

कई स्थानों पर बांस के सहारे नंगी बिजली की तारें दौड़ाई गई हैं, तो कहीं पेड़ों में तारें बांधकर आपूर्ति की जा रही है। बिजली खंभों पर तारों का खतरनाक मकड़जाल बना है, जो कभी भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है।

ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि इस स्थिति की कई बार शिकायत की गई, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

गृहणियों ने आरोप लगाया कि बीते दो महीनों से उनके घरों में बिजली नहीं है। बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कामकाज और खेती-किसानी सब कुछ प्रभावित हो रहा है, जबकि बिल नियमित रूप से वसूले जा रहे हैं।

स्थानीय जानकारों का कहना है कि बिजली विभाग को मेंटेनेंस के लिए पर्याप्त बजट मिलता है, लेकिन उसका लाभ फील्ड में दिखाई नहीं देता। सवाल उठ रहा है कि यदि मेंटेनेंस हो रहा है तो फिर अस्थायी और असुरक्षित तरीके से बिजली आपूर्ति क्यों की जा रही है। नए कनेक्शनों में पुराने और टूटे-फूटे मीटर लगाए जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।

ग्रामीणों ने जेई हेमराज पर आरोप लगाया कि वे फील्ड में कम और कार्यालय या शहर में अधिक समय बिताते हैं, जिससे जमीनी समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर यह भी कहा कि नए कनेक्शन या मेंटेनेंस कार्यों के नाम पर अतिरिक्त मांग की बात कही जाती है, अन्यथा समस्याओं का समाधान नहीं होता।

अब ग्रामीणों का सीधा सवाल सरकार और बिजली विभाग से है, क्या ग्रामीण क्षेत्रों को सुरक्षित और नियमित बिजली देना प्राथमिकता नहीं है? क्या जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली की जांच नहीं होनी चाहिए?

यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो बिजली विभाग में व्याप्त लापरवाही और अनियमितताओं की परतें खुल सकती हैं। ग्रामीण अब सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहते हैं।

कनेक्शन में दिया गया पुराना मीटर….

पेड़ो में भी लटकती तारे……

Related Articles

Back to top button