मुक्तियारगंज में जन्माष्टमी धूम: शनि की टीम ने जीती मटकी फोड़ प्रतियोगिता….
आदित्य मिश्रा/कोठी,सतना।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्वामी चौराहे पर हर साल की तरह इस बार भी भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। समाजसेवी पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले की सात टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही, जहां सभी टीमों ने अपनी फुर्ती और सामंजस्य का शानदार प्रदर्शन किया। अंततः शनि की टीम ने मटकी फोड़कर बाजी मार ली और दर्शकों की तालियों के बीच 11,000 रुपये का नकद इनाम जीता। इनाम समाजसेवी शिवा ने विजेता टीम को प्रदान किया।

पुरस्कार वितरण के दौरान शिवा ने कहा कि यह आयोजन हर साल और बड़े स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने वार्डवासियों को भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर बड़ी भीड़ मौजूद रही, जिसने आयोजन को और भी खास बना दिया।
यह प्रतियोगिता केवल खेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि वार्डवासियों के बीच एकता, उत्साह और सामाजिक मेल-जोल का प्रतीक बन गई। जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित यह मटकी फोड़ प्रतियोगिता आने वाले वर्षों तक लोगों की यादों में जीवंत रहेगी।