एमपीसीए ने आरडीसीए का निलंबन हटाया, क्रिकेट गतिविधियां बहाल…..

एमपीसीए ने रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन का निलंबन समाप्त कर दिया है।

क्रिकेट गतिविधियों के संचालन की अनुमति बहाल होने से खिलाड़ियों में खुशी की लहर नजर आ रही है।
सतना/रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए) का निलंबन समाप्त कर दिया है। एमपीसीए ने आरडीसीए को पूर्व की भांति सभी क्रिकेट गतिविधियों के संचालन की अनुमति प्रदान की है।गौरतलब है कि एमपीसीए ने 26 सितंबर 2025 को आरडीसीए को निलंबित करते हुए जवाब मांगा था। जवाब प्राप्त होने के बाद एमपीसीए ने 3 अक्टूबर को ईमेल के माध्यम से सूचित किया कि आरडीसीए का निलंबन बहाल कर दिया गया है।एमपीसीए ने निर्देश दिए हैं कि आरडीसीए आगामी सात दिनों के भीतर एमपीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक अग्रिम कार्रवाई पूरी करे।इस फैसले से रीवा संभाग के क्रिकेट प्रेमियों, खिलाड़ियों और पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल है। निलंबन समाप्त होने के साथ ही क्षेत्र में क्रिकेट गतिविधियों के पुनः सुचारू संचालन का रास्ता खुल गया है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को एक बार फिर अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।