देशमध्यप्रदेशसतना

सतना में पटरी से उतरा यातायात: मुख्य मार्गों पर अवैध खड़ी बसें बन रहीं दुर्घटनाओं का कारण, जिम्मेदारों की चुप्पी पर सवाल.!

अमित मिश्रा/सतना।

शहर की सड़कें अव्यवस्था की गिरफ्त में, यातायात तंत्र दिख रहा बेअसर.!

सतनासिविल लाइन चौराहे से बगहा बाईपास तक मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर खड़ी बसें और भारी वाहन लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। गढ़िया चौराहे के पास प्रथम होटल और त्रिपाठी नर्सिंग होम के सामने खड़ी बसें तो मानो स्थायी रूप से सड़क पर कब्जा जमाए हुए हैं।
कोठी-चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहन तेज रफ्तार में पहुंचते हैं तो सामने खड़ी बसों के चलते सड़क पर अचानक डबल लाइन बन जाती है, जिससे टक्कर की आशंका बनी रहती है।

मुख्य मार्ग बन रहे हादसों का केंद्र….

गढ़िया मोड़ से चित्रकूट रोड बगहा बाईपास तक अन्य बसें और भारी वाहन सड़क के किनारे खड़े मिलते हैं, लेकिन यातायात पुलिस की सक्रियता सिर्फ बगहा बाईपास क़े नीचे चालानी कार्यवाही तक सीमित दिखाई देती है। सवाल यह उठता है कि क्या रोड पर खड़े अवैध वाहन सिपाहियों और अधिकारियों को दिखाई नहीं देते? क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही कार्रवाई होगी?

वहीं शहरवासियों की शिकायत है कि वर्तमान यातायात प्रभारी का फील्ड में दिखना बेहद कम हो गया है। लोग बताते हैं कि प्रभारी सड़क पर आते भी हैं तो सरकारी वाहन से नीचे नहीं उतरते और मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं! सूत्रों के मुताबिक अवैध पार्किंग, ओवरलोडिंग और भारी वाहनों से जुड़े लेनदेन को लेकर भी चर्चाएं हैं, जिससे आम जनता में रोष बढ़ रहा है!

बीते दिन सतना-चित्रकूट रोड पर स्थित सिया रिजॉर्ट के सामने सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण करीब डेढ़ घंटे तक भारी जाम की स्थिति बनी रही। जाम में एंबुलेंस और गंभीर मरीज तक फंस गए,

जाम की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की गई। संबंधित कर्मचारियों को सूचना मिलने के बावजूद यातायात पुलिस प्रभारी द्वारा कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई।

हालात बिगड़ते देख राहगीरों और वाहन चालकों ने स्वयं आगे बढ़कर यातायात को व्यवस्थित किया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग फिर से सुचारू हो सका। यह लापरवाही शहर की यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

लोगों की मांग है कि वरिष्ठ अधिकारी शहर की अव्यवस्थित यातायात स्थिति का संज्ञान लेकर मैदान में उतरें और अवैध खड़ी बसों पर तत्काल सख्त कार्रवाई कर व्यवस्था पटरी पर लाएं, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले हालात सुधर सकें…..

Related Articles

Back to top button