देशमध्यप्रदेशसतना

मौनी अमावस्या की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने किया चित्रकूट का निरीक्षण…..

आँचलिक डेस्क…. आदित्य मिश्रा।

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर चित्रकूट में उमड़ने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शनिवार को चित्रकूट का व्यापक निरीक्षण किया। 18 जनवरी को होने वाले मुख्य स्नान एवं मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रामघाट, परिक्रमा मार्ग, प्रमुख मंदिर परिसर, स्नान स्थलों एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी स्थिति में अव्यवस्था न होने पाए। भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्ड एवं स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं। स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, मेडिकल टीम और प्राथमिक उपचार केंद्र सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। वहीं नगर परिषद को नियमित सफाई और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान चित्रकूट में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी कलेक्टर ने देखी और संबंधित विभागों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में प्रशासन की सजगता और समन्वय ही सफल आयोजन की कुंजी होती है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने स्पष्ट किया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक दर्शन-स्नान की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button