मशहूर यूट्यूबर उत्तम केवट की मां का सड़क हादसे में निधन, श्रद्धालुओं से भरा ऑटो 20 फीट गहरी खाई में गिरा, दो की मौत, आठ घायल……
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। विंध्य में अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों को हंसाने वाले मशहूर यूट्यूबर उत्तम केवट आज गहरे दुख में हैं। मंगलवार शाम को हुए एक भीषण सड़क हादसे में उनकी मां, 48 वर्षीय शतरुपा केवट, का निधन हो गया। यह हादसा उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसमनिया पहाड़ के महाराजपुर घाट पर हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरा एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक अन्य श्रद्धालु, 55 वर्षीय संतोष मल्लाह (निवासी धवारी), ने भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि आठ लोग घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कृपालपुर और धवारी से श्रद्धालु कर्मदेश्वरनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे महाराजपुर घाट के मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और ऑटो खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद परसमनिया चौकी प्रभारी रामावतार सिंह पटेल और पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया।

शतरुपा केवट, जो अपने बेटे उत्तम केवट के संघर्ष और सफलता में हमेशा साथ रहीं, मौके पर ही चल बसीं। आज के दौर में जहां कुछ युवा सफलता के बाद अपने परिजनों को पीछे छोड़ देते हैं, वहीं उत्तम हमेशा अपने ब्लॉक और कॉमेडी वीडियोज में मां का जिक्र गर्व से करते थे। वह बार-बार कहते थे, आज जो भी हूं, मां के आशीर्वाद और उनके प्रेम के कारण हूं।

उत्तम केवट ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से न केवल विंध्य संभाग बल्कि पूरे प्रदेश को हंसाया। लेकिन इस हादसे ने उनकी दुनिया उजाड़ दी। जो चेहरा हजारों लोगों के लिए मुस्कुराहट लाता था, आज वह आंसुओं में डूबा है।
हादसे की खबर मिलते ही सतना सांसद गणेश सिंह, नागौद विधायक नागेंद्र सिंह, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार सहित भारी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए, बल्कि उन सभी के लिए गहरा आघात है, जो उत्तम केवट की मां को उनके बेटे की कहानियों और स्नेहिल उपस्थिति के कारण पहचानते थे। यह दिन हमेशा विंध्य के लिए एक दर्दनाक याद बनकर रहेगा।