मकर संक्रांति से पहले सख्ती: सतना में चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई….
आदित्य मिश्रा, कोठी/सतना।

सतना। मकर संक्रांति पर्व से पहले जनसुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सतना प्रशासन ने चाइनीज मांझे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार चाइनीज मांझे का निर्माण, भंडारण, खरीद-फरोख्त और उपयोग दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। यह आदेश रविवार से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
प्रशासन का यह निर्णय प्रदेश में लगातार सामने आ रहे चाइनीज मांझे से जुड़े हादसों के बाद लिया गया है। हाल ही में इंदौर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छिंदवाड़ा में एक बच्चे का कान कटने की गंभीर घटना सामने आई है। इन घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

आदेश में बताया गया है कि चाइनीज मांझा नायलॉन, प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक पदार्थों से बनाया जाता है, जिस पर कांच, लोहे और धातुओं के चूरे की परत चढ़ी होती है। यह मांझा न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी अत्यंत घातक है। दोपहिया वाहन चालकों के गले या शरीर में फंसने पर गंभीर चोट और संक्रमण का खतरा बना रहता है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षित पतंगबाजी के लिए केवल सूती धागे से बने सादे मांझे का ही उपयोग करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।