मध्यप्रदेशसतना

मझगवां-रामपुर की समितियों को लूट रहे प्रशासक गोनकर……

सतना। मझगवां व रामपुर बघेलान विकासखण्ड की दो दर्जन से अधिक सेवा सहकारी समितियों में भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चल रहा है। आरोपों के घेरे में सहकारिता निरीक्षक मनोज गोनकर हैं, जो इन समितियों में प्रशासक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। समिति प्रबंधकों की मिलीभगत से सरकारी राशि के बंदरबांट और फर्जी आहरण का मामला गंभीर रूप से सामने आया है।

10 प्रतिशत का खेल —
सूत्रों के अनुसार, हर भुगतान में गोनकर की हिस्सेदारी तय रहती है। यदि सेवा सहकारी समितियों के बैंक खाते से किसी भी प्रकार की राशि आहरित होती है तो उसमें से 10 प्रतिशत कमीशन सीधे प्रशासक की जेब में जाता है। यही नहीं, निर्धारित दर से अधिक कमीशन व प्रासंगिक व्यय के नाम पर भी राशि निकालने का खेल चल रहा है।

प्रशासक मनोज गोनक व समिति प्रबंधक की मिलीभगत, खाद के लिए दर-दर भटक रहे अन्नदाता……

नाम न छापने की शर्त पर कई समिति प्रबंधकों ने गोनकर की काली करतूतों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कब-कब किससे और कितनी रकम ली गई, इसका पूरा ब्यौरा मौजूद है। इस पूरे मामले के और भी खुलासे आने वाले अंकों में उजागर किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button