मैहर मां शारदा मंदिर में चढ़ावे की अव्यवस्था पर नारायण त्रिपाठी गंभीर……
अमित मिश्रा/सतना।

मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, दान चोरी रोकने और पारदर्शिता बहाली की मांग तेज…….
मैहर। बीते दिनों मां शारदा मंदिर में चढ़ावे की चोरी और दान–भेंट के गायब होने की लगातार आ रही शिकायतों के बाद पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मंदिर परिसर में बढ़ रही अव्यवस्था, दान की सुरक्षा में लापरवाही और गर्भगृह में अनियंत्रित आवाजाही को श्रद्धालुओं की आस्था पर आघात बताते हुए त्वरित हस्तक्षेप की अपील की है।

त्रिपाठी ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र शारदा माता मंदिर पर वर्षों से जमा चढ़ावे का सही हिसाब सामने नहीं आ पा रहा है। गर्भगृह में प्रवेश के दौरान कुछ लोग पूजा कराने के बहाने वान, दान और सोने-चांदी के चढ़ावे निकाल लेते हैं, जिसके कारण श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।
पत्र में उन्होंने प्रमुख मांगें रखी हैं-
• गर्भगृह और मुख्य मंदिर क्षेत्र में हर प्रकार के दर्शनीय/वीआईपी प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
• गर्भगृह में स्वयं पूजा या फूल चढ़ाने के नाम पर हो रही अनियंत्रित आवाजाही तुरंत रोकी जाए, ताकि चढ़ावा सुरक्षित मंदिर समिति तक पहुंचे।
• महाकाल मंदिर की तरह स्थानीय लोगों को पहचान पत्र के आधार पर विशेष छूट दी जाए, ताकि उन्हें दर्शन में परेशानी न हो।
• वर्षों से जमा चढ़ावे की पारदर्शी गणना कर नीलामी की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए, जिससे अव्यवस्था की स्थिति समाप्त हो।
पूर्व विधायक ने मांग की कि प्रतिदिन होने वाली दान चोरी से श्रद्धालु दुखी और परेशान हैं, इसलिए सरकार को तत्काल कदम उठाकर मंदिर प्रबंधन में सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां शारदा की नगरी में आस्था की गरिमा बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।