माघ मेला 2026 में 48वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नेत्र व कान रोगियों को मिलेगी विशेष सुविधा……
सतना डेस्क/आदित्य मिश्रा।

सतना/दिल्ली/प्रयागराज। माघ मेला 2026 के अवसर पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा पं. गणेश प्रसाद मिश्र एवं श्रीमती शांति मिश्र की पुण्य स्मृति में 48वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर श्रद्धालुओं, कल्पवासियों तथा मेला क्षेत्र में आने वाले आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संगम तट, सेक्टर नंबर–2, दक्षिण पटरी, माघ मेला परिसर प्रयागराज में आयोजित होगा। शिविर में नेत्र एवं कान रोगों की जांच की समुचित व्यवस्था की गई है।
नेत्र परीक्षण शिविर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकी कुंड चित्रकूट (सतना) की अनुभवी चिकित्सकीय टीम द्वारा संचालित किया जाएगा। इस दौरान मरीजों की आंखों की जांच के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा। मोतियाबिंद से पीड़ित चयनित मरीजों को रिजर्व वाहन से चित्रकूट ले जाकर ऑपरेशन कराने तथा उपचार के बाद पुनः मेला क्षेत्र तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था न्यास द्वारा की जाएगी। ऑपरेशन हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रखी गई है।
कान परीक्षण शिविर एल्प्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के सहयोग से लगाया जाएगा। इसमें कान संबंधी रोगों की जांच, श्रवण क्षमता परीक्षण, श्रवण यंत्रों का वितरण तथा खराब श्रवण मशीनों की निःशुल्क मरम्मत की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
न्यास अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि सेवा न्यास बीते नौ वर्षों से माघ मेला में लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ लेने की अपील की।
शिविर के आयोजन को लेकर न्यास पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक तैयारियों में जुटे हैं। संपर्क हेतु पं. घनश्याम पांडेय, पं. रमेश कुमार ओझा एवं पं. धर्मेंद्र दुबे से संपर्क किया जा सकता है।